तो 2019 वर्ल्ड कप टीम में इस वजह से नहीं मिला था अंबाति रायुडू को मौका, अब हुआ बड़ा खुलासा

वर्ल्ड कप 2019 में विजय शंकर टूर्नामेंट के बीच में ही चोटल होकर बाहर हो गए थे. उनकी जगह फिर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था.

By Cricket Country Staff Last Published on - June 14, 2023 7:19 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के IPL 2023 में चैंपियन बनने के साथ ही अंबाति रायुडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रायुडू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा यानी 6 IPL खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. IPL के इतिहास मे रायुडू 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है. उन्होंने 28.29 की औसत और 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए. रायुडू ने IPL में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा.

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज होने से एक महीने पहले तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि नंबर 4 के बल्लेबाज के रुप में सबसे आगे अंबाति रायुडू का नाम है लेकिन जब टीम का ऐलान किया गया तो सिलेक्टर्स ने रायुडू की जगह विजय शंकर को चुना. सिलेक्टर्स ने इसके पीछे तर्क दिया कि विजय शंकर एक 3D प्लेयर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अच्छी फील्डिंग भी कर सकते हैं.

Powered By 

टीम इंडिया में न चुने जाने से रायुडू काफी निराश हुए थे और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए सिलेक्टर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- मैंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3D चश्मा आर्डर किया है.” स्टार बल्लेबाज ने इस ट्वीट के जरिए सिलेक्टर्स पर तंज कसा था. इस विवाद के कई साल बाद बीत जाने के बाद अब अंबाति रायुडू की ओर से बड़ा बयान आया है.

रायुडू ने टीवी9 तेलुगु से बातचीत में कहा, “जब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में चयन समिति के कुछ लोगों के साथ खेल रहा था तो चयन समिति के सदस्यों के साथ मेरी कुछ अनबन थी, जो एक कारण हो सकता है कि मैं वर्ल्ड कप 2019 में टीम से बाहर था.”

वर्ल्ड कप 2019 में विजय शंकर टूर्नामेंट के बीच में ही चोटल होकर बाहर हो गए थे. उनकी जगह फिर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. ये धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच था.