Ambati Rayudu: मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा नहीं होंगे अंबाति रायुडू
IPL से जून में रिटायरमेंट लेने के तुरंत बाद अंबाति रायुडू को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने साइन किया था.
Ambati Rayudu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायुडू (Ambati Rayudu) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे रायुडू की निजी वजह बताई जा रही है. बता दें, मेजर लीग क्रिकेट का USA में आयोजित होना है. IPL से जून में रिटायरमेंट लेने के तुरंत बाद रायुडू को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने साइन किया था.
BCCI के नये नियम का असर
उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है.
भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं. टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘‘ अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’’
USA में होगा MLC का आयोजन
मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं.
हाल ही में IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था जिसका अंबाति रायुडू भी हिस्सा थे. अंबाति रायुडू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा 6 IPL खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
CSK के साथ छठा खिताब जीतने के बाद रायुडू ने IPL को अलविदा कह दिया था और फिर टेक्सास सुपर किंग्स के साथ जुड़ने का ऐलान किया. हालांकि बीसीसीआई के नियम के चलते अब उन्होंने MLC में नहीं खेलने का फैसला किया है.
रायुडू ने 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर खास संदेश के साथ बर्थडे विश किया था. उन्होंने लिखा, “महान खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई.”