अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है
अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से नाराज होकर आनन-फानन में संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इसका एहसास हुआ और अगस्त में उन्होंने संन्यास से वापसी की घोषणा की थी.
रायडू इस समय फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, रायडू ने अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है.
रायडू ने ये आरोप अपने उस ऐलान के एक दिन बाद लगाए हैं, जिसमें उन्होंने हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से कुछ महीने का ब्रेक लेने की बात कही है.
कोलकाता टेस्ट: कोहली के ‘विराट’ शतक के दम पर भारत मजबूत, लंच तक स्कोर 289/4
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हेलो सर, मैं आपसे हैदराबाद क्रिकेट संघ में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने की अपील करता हूं. जब तक हैदराबाद क्रिकेट टीम में पैसों और भ्रष्ट लोगों का दखल जारी रहेगा तब तक कैसे एक बेहतरीन टीम बन सकती है.’ हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं.
रायडू ने टीम इंडिया की ओर से 55 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 47.05 की औसत से कुल 1694 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने छह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए हैं.