अंबाति रायुडू ने संन्यास से फिर लिया यूटर्न, CSK फ्रैंचाइजी से जु़ड़े; शेयर किया फोटो
अंबाती रायुडू ने ट्विटर पर अपना फोटो शेयर करते हुए टेक्सास से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ साझा की.
IPL 2023 के रुप में अपना छठा खिताब जीतने के साथ ही अंबाती रायुडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रायुडू अब IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. हालांकि रिटायरमेंट के बावजूद रायुडू का CSK फ्रैंचाइजी से नाता नहीं टूटा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स का ये पूर्व क्रिकेटर मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर खेलते दिखाई देंगे. टेक्सास सुपर किंग्स का स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स के पास है. ऐसे में रायुडू एक बार फिर CSK के लिए कमाल करने के लिए तैयार हैं.
अंबाती रायुडू ने ट्विटर पर अपना फोटो शेयर करते हुए टेक्सास से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ साझा की. उन्होंने लिखा, “वही येलो लव… अलग महाद्वीप… उत्साहित.”
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने MLC 2023 के पहले सीजन के लिए ड्वेन ब्रावो, डेवोन कॉन्वे, मिशेल सेंटनर और अंबाती रायुडू के साथ करार किया है. इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स में भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का जमघट लग गया है. ड्वेन ब्रावो IPL में CSK के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा हैं जबकि डेवोन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर इस साल IPL में धोनी की कप्तानी में IPL खिताब जीतने में सफल रहे.
दिलचस्प बात ये है कि मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास टीम के कोच भी वहीं है जो, चेन्नई सुपर किंग्स के हैं. यानी स्टीफन फ्लेमिंग ही टेक्सास के मुख्य कोच होंगे. टेक्सास सुपर किंग्स ने गुजरात जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को भी अपने साथ जोड़ा है.
गौरतलब है कि मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई के बीच किया जाएगा. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 19 मैच खेले जाएंगे.
टेक्सास सुपर किंग्स स्क्वाड: रस्टी थेरॉन, लाहिरू मिलंताहा, सामी असलम, कोडी चेट्टी, सैतेजा मुकामल्ला, केल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, कैमरून स्टीवेन्सन, जिया शहजाद, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, ड्वेन ब्रावो, डैनियल सैम्स, मिचेल सेंटनर.