अफगानिस्तान टेस्ट से दूरी पर बीसीसीआई सचिव ने कहा- विराट की मंशा सही
टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए विराट कोहली ने लिया है इंग्लैंड जाकर काउंटी खेलने का निर्णय।
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आज आलोचकों से आग्रह किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलने को लेकर विराट कोहली की खिंचाई करने की बजाय यह समझे कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के लिए ऐसा कर रहे हैं । कोहली जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट की बजाय सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।
चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ,‘‘ विराट की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह इस टेस्ट से बाहर रहे। इंग्लैंड की चुनौती के कारण हमें बेहतर तैयारी करनी होगी और यही वजह है कि उसने यह फैसला लिया। हमने विराट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देने का फैसला इसलिए ही लिया है ताकि वे इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सके । यह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि टेस्ट के लिए है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है और हमारा मानना है कि यही प्रारूप दुनिया भर में क्रिकेट की धुरी है ।’’ वहीं, चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम सिलेक्शन पर कहा कि लंबे प्रारूप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे रोहित शर्मा की जगह यह टेस्ट टीम में करूण नायर को वापसी कराने का ‘सर्वश्रेष्ठ मौका ’ है। करुण ने रणजी ट्राफी में कर्नाटक की ओर से 600 से अधिक रन बना चुके हैं।