भारत के खिलाफ मैच से पहले ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे अमला-ताहिर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को मैच खेला जाना है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 4, 2019 5:37 PM IST

वर्ल्‍ड कप में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को बुधवार को भारत के खिलाफ साउथैम्‍पटन के मैदान में उतरना है। टीम इंडिया का ये वर्ल्‍ड कप में पहला मुकाबला होगा। भारतीय टीम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैच से एक दिन पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला और इमरान ताहिर मंगलवार को ईद की नमाज के लिए साउथैम्‍पटन स्थित मस्जिद में पहुंचे।

पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

Powered By 

दोनों खिलाड़ियों के साथ अंपायर अलीम डार भी मौजूद थे। मस्जिद में पहुंचते ही बड़ी संख्‍या में फैन्‍स ने उन्‍हें घेर लिया और उनके साथ सेल्‍फी ली। हाशिम अमला अफ्रीकी टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज है तो इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाज की जिम्‍मेदारी संभालते हैं।

पढ़ें:- विराट को चहल और मुझपर हमेशा से ही भरोसा है: कुलदीप यादव

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद अमला के सिर पर जाकर लगी थी। वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे। उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में आराम दिया गया था। 40 वर्षीय इमरान ताहिर पहले ही ये कह चुके हैं कि वो विश्‍व कप के बाद संन्‍यास ले लेंगे।