IPL 2024: आंद्रे रसेल- हर्षित राणा ने दिलाई KKR को जीत, रोमांचक मुकाबले में SRH को चार रन से हराया
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में आठ रन दिए और दो विकेट लेकर कोलकाता को रोमांचक जीत दिला दी.
कोलकाता. आंद्रे रसेल के 25 गेंद में तूफानी नाबाद 64 रन और हर्षित राणा की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 में जीत के साथ शुरुआत की है. शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में आठ रन दिए और दो विकेट लेकर कोलकाता को रोमांचक जीत दिला दी.
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए, हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी.
डेब्यू मैच में फिल साल्ट का अर्धशतक
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. फिल साल्ट ने केकेआर के लिए अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली और 38 गेंद में अपना अर्धशतक जमाया. दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज सॉल्ट ने मार्को यानसेन पर लगातार तीन छक्के जड़कर हाथ खोले. सुनील नरेन (02) रन आउट हो गए, वहीं वेंकटेश अय्यर (07) और नीतीश राणा (09) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. श्रेयस अय्यर भी खाता भी नहीं खोल सके. बायें हाथ के गेंदबाज टी नटराजन ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर दोनों को पवेलियन भेजा.
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी
पदार्पण कर रहे रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 35 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंद में तीन चौके से 23 रन का योगदान दिया. इसके बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और तूफानी पारी खेली. रसेल ने लेग स्पिनर मार्कंडेय के खिलाफ स्टैंड में उस जगह पांच गेंद में तीन छक्के जड़े. रसेल को 20 रन पर जीवनदान मिला जब मार्कंडेय की गेंद पर ऐडन मार्कराम ने लांग ऑन पर मैदान के करीब कैच लपका लेकिन रिप्ले में दिखा कि यह जमीन छू रहा था. रसेल ने भुवनेश्वर कुमार पर दो चौके और दो छक्के जड़कर इस ओवर में 26 रन जुटाए. रसेल और रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 81 रन की साझेदारी निभायी जिससे केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 85 रन जोड़े. रसेल और रिंकू ने रन गति तेज कर केकेआर को 200 रन तक पहुंचाया. आंद्रे रसेल 25 गेंद में 64 रन (तीन चौके, सात छक्के) बनाकर नाबाद रहे.
शानदार शुरुआत के बाद बिखरी हैदराबाद की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की पारी से शानदार शुरुआत की.दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रन (5.3 ओवर) की ओपनिंग साझेदारी हुई. मयंक अग्रवाल 32 रन की पारी खेलकर हर्षित राणा का शिकार बने. इसके बाद केकेआर ने वापसी की. नियमित अंतराल पर सनराइजर्स हैदराबाद ने विकेट गंवाए. अभिषेक शर्मा 32 रन, राहुल त्रिपाठी 20 रन, एडन मारक्रम 18 रन और अब्दुल समद 15 रन बनाकर आउट हुए 16.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 145 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे और यहां से हैदराबाद की हार तय लग रही थी, मगर इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी की.
क्लासेन ने जड़ा अर्धशतक
आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 60 रन बनाने थे, हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद ने वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 21 रन जड़े. इसके बाद 19वें ओवर में मिचेल स्टॉर्क को दोनों बल्लेबाजों ने टारगेट किया और 26 रन ठोक डाले. क्लासेन ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ा.
आखिरी ओवर में हर्षित राणा का कमाल
आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 13 रन की जरुरत थी. हर्षित राणा के ओवर की पहली ही बॉल पर क्लासेन ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद हर्षित ने वापसी की और दूसरी गेंद पर सिर्फ एक रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज का विकेट हासिल किया, वहीं ओवर की चौथी बॉल पर मार्को यानसेन ने एक रन बनाए. अब आखिरी दो गेंद पर पांच रन चाहिए थे, पांचवीं गेंद पर हर्षित ने क्लासेन को सुयश के हाथों कैच कराया. हेनरिक क्लासेन 29 गेंद में 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए. ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस एक भी रन नहीं बना सके.