IPL 2024 : आंद्रे रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी, धोनी को बताया सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला क्रिकेटर
आंद्रे रसेल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई जिसमें लिखा की मैं सोचता हूं कि यह शख्स आसानी से दुनिया का सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला क्रिकेटर है. मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 17 का 22 वां मैच खेला गया. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए . लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम मात्र 17. 4 ओवरों में 3 विकेट खोकर 141 रन बना लिए.
मैच में धोनी भी बल्लेबाजी करने उतरे जिसके बाद फैंस का उत्साह देखने लायक था. केकेआर के ऑलरांउडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ करी और उनको सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला खिलाड़ी बता दिया.
आंद्रे रसेल ने सोशल मीडिया पर लगाई स्टोरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. एमएस धोनी जब मैच में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस ने इतना शोर मचाना शुरु कर दिया की बॉउड्री पर फील्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल को अपने कान तक बंद करने पड़ गए. आंद्रे रसेल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई जिसमें लिखा की मैं सोचता हूं कि यह शख्स आसानी से दुनिया का सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला क्रिकेटर है. आंद्रे रसेल की ये स्टोरी काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
धोनी की तारीफ अधिकतर खिलाड़ी करते रहते है और टीम के साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी तारीफ की थी. रवींद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच के बाद धोनी को लेकर कहा कि अगर फैंस को इनकी एक झलक दिखाई दे देती है तो उनका पैसा वसूल हो जाता है. महेंद्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते है.

कैसा रहा था सीएसके और केकेआर के बीच मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक के मैदान पर मुकाबला खेला गया. इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लगातार 3 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के की टीम ने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर बनी हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उसकी 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार झेलनी पड़ी है और वो अभी भी अंकतालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.