IPL 2025: फॉर्म में लौटे आंद्रे रसेल, धमाकेदार पारी से दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह
आंद्रे रसेल ने 25 बॉल में नाबाद 57 रन की पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 22 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया.
1000 plus IPL runs at Eden Gardens: केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल आईपीएल 2025 में आखिरकार फॉर्म में लौटे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की. आंद्रे रसेल ने सीजन का पहला अर्धशतक बनाया, इसके साथ ही उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
आंद्रे रसेल ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में 25 बॉल में नाबाद 57 रन बनाए और इस पारी में उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 22 बॉल में अपना अर्धशतक बनाया.
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने इस पारी के साथ दिग्गजों की खास लिस्ट में जगह बनाई है. आंद्रे रसेल ने इडेन गार्डन्स में 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं.
ईडन गार्डन्स पर 1000 से ज़्यादा आईपीएल रन
1407 – गौतम गंभीर
1159 – रॉबिन उथप्पा
1034 – आंद्रे रसेल
कभी रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद हुए थे बीमार, अब RCB के लिए मैच विनर बने यश दयाल
महीश तीक्षणा के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक
रसेल ने महीश तीक्षणा के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई. महीश तीक्षणा के ओवर में केकेआर ने 23 रन बटोरे. रसेल ने इसके बाद जोफ्रा ऑर्चर के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की.