सीपीएल में जमैका तालावाहस टीम की कप्तानी करेंगे ऑलराउंडर आंद्रे रसल
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 की शुरुआत 8 अगस्त से होगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 के आगामी एडिशन में जमैका तालावाहस टीम का कप्तान बनाया गया है। सीपीएल का अगला एडिशन 8 अगस्त से शुरू होगा।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/zimbabwe-cricket-team-started-training-camp-under-interim-head-coach-lalchand-rajput-in-harare-721445″][/link-to-post]
रसल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल में भारत में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में शानदार प्रदर्शन किया था। रसल सीपीएल के पिछले एडिशन में नहीं खेल सके थे कि डोपिंग नियमों का उल्लंघन मामले में उनपर 12 महीने का बैन लगा था।
सीपीएल के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक रसल ने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो अच्छा लग रहा है। पिछले वर्ष मैं एक साल के निलंबन की वजह से इसमें नहीं खेल सकता था। मैं इसमें बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन को आशान्वित हूं। ‘
आईपीएल में बनाए थे 316 रन
आईपीएल के 11वें एडिशन में 30 वर्षीय रसल ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए कुल 316 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 185 का था। जबकि औसत 28.7 का रहा। बल्लेबाजी के बाद रसल ने गेंदबाजी में भी बल्लेबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। रसेल ने कुल 13 विकेट अपने नाम किए।
सीपीएल को लेकर बनाया लक्ष्य
आंद्रे रसल आईपीएल के शानदार फॉर्म को सीपीएल में भी बरकरार रखना चाहते हैं। बकौल रसल, ‘ मैं हमेशा अपना एक लक्ष्य निर्धारित करता हूं। लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगा कि मैं यह नहीं कहता कि मैं 20, 30 या फिर 10 विकेट लूंगा। आपका अपना निजी लक्ष्य अच्छा रहता है। सभी गेंदबाज विकेट चाहते हैं, कैच लेना चाहते हैं और रन बनाना चाहते हैं। लेकिन मेरा अपना लक्ष्य है। और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल कर लूंगा।’