VIDEO: SRH पर कहर बनकर टूटे आंद्रे रसेल, खास सेलिब्रेशन हुआ वायरल

आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 के फाइनल में कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने मारक्रम, समद और पैट कमिंस का विकेट लिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 26, 2024 9:41 PM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों के आगे हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई. आंद्रे रसेल ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. रसेल का विकेट लेने के बाद उनका खास सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है.

आंद्रे रसेल ने मारक्रम और क्लासेन की हो रही साझेदारी को तोड़ा और ए़डन मारक्रम (20) को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने अब्दुल समद के रुप में दूसरा विकेट लिया. पैट कमिंस (24 रन) को आउट कर आंद्रे रसेल ने हैदराबाद की पारी की खत्म किया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. आईपीएल फाइनल का सबसे न्यूनतम स्कोर है.

Powered By 

आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए,

हैदराबाद के खिलाफ रसेल का शानदार है रिकॉर्ड

आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मैच में 305 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2024 के फाइनल में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंका.