AUS VS WI: 6 0 4 6 6 6...आंद्रे रसेल ने एडम जंपा के ओवर जड़े 28 रन

Russell smashed 28 runs in zampa over: आंद्रे रसेल ने जंपा के ओवर में चार छक्के लगाए, वहीं चौका भी जड़ा. रसेल ने 71 रन की विस्फोटक पारी खेली.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 13, 2024 4:10 PM IST

पर्थ. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में धमाकेदार पारी खेली. रसेल ने 29 गेंद में 71 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने सात छक्के लगाए. रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जंपा के ओवर में चार छक्के के साथ कुल 28 रन जड़े.

वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में एडम जंपा गेंदबाजी करने आए थे और खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे रसेल ने जंपा की गेंदबाजी का मजाक बना दिया. ओवर की पहली बॉल को रसेल ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. ओवर की दूसरी बॉल डॉट रही, मगर तीसरी बॉल को रसेल ने एक बार फिर डीप मिड विकेट पर तेजी से प्रहार किया, टिम डेविड पर टिम डेविड के पास कैच को लपकने का चांस था, मगर वह चूक गए और गेंद चार रन के लिए चली गई.

Powered By 

आंद्रे रसेल ने अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े. चौथी गेंद पर रसेल ने लॉन्ग ऑन पर, वहीं पांचवीं गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया. रसेल ने 25 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया और 29 गेंद में 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में सात छक्के के अलावा चार चौके भी लगाए.

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 221 रन का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने 139 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. शेरफेन रदरफोर्ड 40 गेंद में 67 रन (पांच चौके, पांच छक्के) बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए.