एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का भीषण एक्सिडेंट, एयरलिफ्ट करके क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचाया गया

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ हादसा तब हुआ जब वह सरे के डंसफोल्ड पार्क एयरोड्रोम में आईसी कंडीशन में शूट कर रहे थे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 14, 2022 12:48 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो ‘ टॉप गियर’ की शूटिंग के दौरान कार दुर्घटना में चोटिल हो गए और उन्हें एयर एंबुलैंस से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 45 वर्ष के फ्लिंटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूटिंग के दौरान चोट लगी ।

बीबीसी ने एक बयान में कहा कि फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है और वह सामान्य गति से ड्राइव कर रहे थे. एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पूरा बंदोबस्त किया गया था.

Powered By 

उन्हें एयर एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया और शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है. इससे तीन साल पहले भी टॉप गियर के ही एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान फ्लिंटॉफ हादसे से बाल बाल बचे थे.

2019 में भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान वह अपनी कार को 124 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ले जा रहे थे. तेज रफ्तार की वजह से वह कार को नियंत्रित नहीं कर सके. इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई थी.

45 साल के एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और सात टी-20 मैच खेले हैं. 79 टेस्ट में उनके नाम 3845 रन है, जिसमें पांच शतक और 26 अर्धशतक है. टेस्ट में उन्होंने 226 विकेट लिए हैं. वहीं 141 वनडे मैच में तीन शतक और 18 अर्धशतक के साथ उन्होंने 3394 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 169 विकेट है. सात टी-20 मैच में उन्होंने 76 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं. वह आईपीएल के तीन मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 62 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट लिए. 2005 में एशेज सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.

इनपुट- पीटीआई भाषा