इंग्लैंड क्रिकेट में मचा तहलका, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने शतक ठोक रचा इतिहास

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इतिहास रच दिया है. रॉकी इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रॉकी ने 16 साल और 103 दिन की उम्र में चेल्टेनहैम में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 181 गेंदों पर 106 रनों की…

By Vanson Soral Last Updated on - July 19, 2024 9:08 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इतिहास रच दिया है. रॉकी इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रॉकी ने 16 साल और 103 दिन की उम्र में चेल्टेनहैम में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 181 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ये बड़ा कीर्तिमान रचा. उन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 324 रनों की शानदार बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा.

फ्लिंटॉफ ने जैक कार्नी के साथ मिलकर 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड पहली पारी में 477 रन का स्कोर खड़ा कर सका. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जो डेनली के भतीजे जेडन डेनली ने भी प्रवीण मनीषा की गेंद पर LBW आउट होने से पहले 91 रनों की शानदार पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. इंग्लिश कप्तान हमजा शेख ने 211 गेंदों पर 107 रन बनाकर इंग्लैंड के स्कोर में एक और शतक जोड़ा.

Powered By 

रॉकी के पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जाने-माने ऑलराउंडर रह चुके हैं. फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड की ओर से 227 मैच खेलते हुए 400 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट कुल मिलाकर 7 हजार से ज्यादा रन बनाए. पिता की तरह बेटा रॉकी भी क्रिकेट में तेजी से उभर रहा है. पिछले महीने ही रॉकी ने लंकाशायर के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.