कुंबले ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी के कड़े रवैये की सराहना की
टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट ले चुके हैं कुंबले।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कड़े रवैये की तारीफ करते हुए कहा है कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है।
टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले कुंबले ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन और विश्व क्रिकेट को इससे निजात दिलाने के लिए आईसीसी की तरफ से सराहनीय काम किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘ पिछले दो वर्षों में आपने (संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर) ज्यादा मामलों के बारे में नहीं सुना होगा। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर आईसीसी ने इन मामलों को नियंत्रित करने में शानदार भूमिका निभाई है।’
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पहले गेंदबाजी एक्शन को लेकर आलोचना सहनी पड़ती थी। माइकल होल्डिंग जैसे कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि आईसीसी इस मामले से निबटने के लिए कुछ खास नहीं कर रही है।
कुंबले की कंपनी ने लॉन्च किया ‘पॉवर बैट’
अनिल कुंबले के तकनीकी स्टार्ट-अप स्पेकटाकोम टेकनालॉजी ने एक ‘पावर बैट’ लॉन्च किया। इस बल्ले को माइक्रोसॉफ्ट अजुर क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सर्विस से युक्त बनाया गया है।
(इनपुट-एजेंसी)