कुंबले ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी के कड़े रवैये की सराहना की

टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट ले चुके हैं कुंबले।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 11, 2018 6:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कड़े रवैये की तारीफ करते हुए कहा है कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है।

टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले कुंबले ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन और विश्व क्रिकेट को इससे निजात दिलाने के लिए आईसीसी की तरफ से सराहनीय काम किया गया है।’

Powered By 

उन्होंने कहा, ‘ पिछले दो वर्षों में आपने (संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर) ज्यादा मामलों के बारे में नहीं सुना होगा। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर आईसीसी ने इन मामलों को नियंत्रित करने में शानदार भूमिका निभाई है।’

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पहले गेंदबाजी एक्शन को लेकर आलोचना सहनी पड़ती थी। माइकल होल्डिंग जैसे कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि आईसीसी इस मामले से निबटने के लिए कुछ खास नहीं कर रही है।

कुंबले की कंपनी ने लॉन्च किया ‘पॉवर बैट’

अनिल कुंबले के तकनीकी स्टार्ट-अप स्पेकटाकोम टेकनालॉजी ने एक ‘पावर बैट’ लॉन्च किया। इस बल्ले को माइक्रोसॉफ्ट अजुर क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सर्विस से युक्त बनाया गया है।

ये पावर बैट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अलग-अलग पैमानों पर परखते हुए उससे संबंधित सही डाटा प्रदान करेगा।  कुंबले ने कहा, ‘ हमारा मकसद खेल विश्लेषण के सही समय का उपयोग करते हुए प्रशंसकों को जोड़ खेल को उनके और करीब लाना है। ‘

(इनपुट-एजेंसी)