वानिंदु हसरंगा और नुवान तुषारा सीपीएल 2024 से हुए बाहर, अनरिख नॉर्खिये खेलेंगे पहला सीजन
तेज गेंदबाज नुवान तुषारा उंगली में चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गए थे, जबकि वानिंदु हसरंगा को हैमस्ट्रिंग इंजरी की शिकायत हुई थी
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए वानिंदु हसरंगा और श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा सीपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. दोनों प्लेयर्स सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स का हिस्सा हैं. पेट्रियट्स की टीम ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर तबरेज शम्सी और अनरिख नॉर्खिये को टीम में शामिल किया है. नॉर्खिये के लिए यह पहला सीजन होगा.
तेज गेंदबाज नुवान तुषारा उंगली में चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गए थे, जबकि वानिंदु हसरंगा को हैमस्ट्रिंग इंजरी की शिकायत हुई थी. हसरंगा भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा उन्होंने पहला वनडे मैच भी खेला था.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्खिये के लिए कैरबियाई प्रीमियर लीग का पहला सीजन होगा. वहीं शम्सी पहले भी इस लीग का हिस्सा रहे हैं. शम्सी ने अब तक सीपीएल में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 27 मैच उन्होंने पेट्रियट्स के लिए खेले हैं. पेट्रियट्स के लिए खेले इन मैचों में शम्सी ने 7.06 की इकॉनमी से 33 विकेट चटकाए हैं.
पिछले सीजन आखिरी पायदान पर रही थी टीम
पेट्रियट्स की टीम का पिछले सीजन काफी निराशाजनक रहा था और टीम प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर रही थी, उन्हें 10 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत मिल पाई थी.
पेट्रियट्स की टीम:
काइल मेयर्स, तबरेज़ शम्सी, राइली रूसो, एविन लुईस, शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, सिकंदर रज़ा, अनरिख़ नॉर्खिये, आंद्रे फ़्लेचर, ट्रिस्टन स्टब्स, डॉमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुईस, ओडीन स्मिथ, जॉशुआ डासिल्वा, वीरासैमी परमॉल, रयान जॉन, ऐशमीड नेड, जोहान लेन
29 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट
सीपीएल का 12वां सीजन गुरुवार (29 अगस्त) से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) को खेला जाएगा. सीपीएल 2024 सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, लीग चरण में हर टीम 10 मैच खेलेगी, लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें सीपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.