T20 World cup 2024: एनरिख नॉर्खिया के आगे श्रीलंका ने किया सरेंडर, साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीता मुकाबला

श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई, जो टी-20 का श्रीलंका का सबसे न्यूनतम स्कोर है. साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2024 12:31 AM IST

न्यूयॉर्क. एनरिख नॉर्खिया (4/7) की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की है. सोमवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई, जो टी-20 में श्रीलंका का सबसे न्यूनतम स्कोर है. साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

एनरिख नॉर्खिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में सिर्फ सात रन देकर चार विकेट लिए. उनकी इकॉनोमी 1.80 की रही. टी-20 वर्ल्ड कप में यह सबसे किफायती स्पेल है. एनरिख नॉर्खिया को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Powered By 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया था फैसला

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो टीम के लिए उल्टा साबित हुआ. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 40 रन था, पाथुम निसंका (03 रन) का विकेट ओटनील बार्टमैन ने लिया. वहीं कुसल मेंडिस (19) और कामिंडु मेंडिस (11) एनरिख नॉर्खिया का शिकार बने. केशव महराज ने वानिंदु हसरंगा और सदीरा समरविक्रमा को दो लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा, दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

एनरिख नॉर्खिया ने बरपाया कहर

एनरिख नॉर्खिया ने इसके बाद चरिथ असलंका (06) और एंजलो मैथ्यूज (16) का विकेट लेकर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. कगिसो रबाडा ने पहले दासुन शनाका (09) और फिर माथिशा पथिराना (00) को आउट कर श्रीलंका की पारी 19.1 ओवर में 77 रन पर समेट दिया.श्रीलंका का टी-20 में यह सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले भारत के खिलाफ साल 2016 में श्रीलंका की टीम टी-20 में 82 रन पर ढेर हो गई थी.

साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में जीता मैच

साउथ अफ्रीका ने 78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की. रीजा हेंड्रिक्स (04) जल्दी आउट हो गए. एडन मारक्रम (12) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. क्विटन डि कॉक (20 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (13 रन) ने पारी को संभाला. हेनरिक क्लासेन (19 रन) और डेविड मिलर (06 रन) ने साउथ अफ्रीका को 16.2 ओवर में जीत दिला दी.