This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
हाय रे फूटी किस्मत! No Ball और फिर कैच ड्रॉप, तीसरी बार में जाकर मिला डेब्यूटेंट अंशुल को विकेट
मुंबई ने गेराल्ड कोएत्जी की जगह अंशुल कंबोज को IPL डेब्यू का मौका दिया. सनराइजर्स की टीम में मयंक अग्रवाल की वापसी हुई.
Written by Vanson Soral
Published: May 06, 2024, 08:44 PM (IST)
Edited: May 06, 2024, 10:53 PM (IST)

किसी भी गेंदबाज के लिए डेब्यू मैच में पहला विकेट लेना बहुता खास होता है ले्किन क्या हो जब गेदंबाज अपने पहले ही मैच में विकेट झटक ले लेकिन अंपायर बल्लेबाज को आउट न दे. ऐसा तब ही होता है जब गेंदबाज विकेट तो झटक ले लेकिन अंपायर गेंद को नो बॉल करार दे दे. ऐसा होने पर डेब्यूटेंट गेंदबाज को बहुत ज्यादा धक्का लगता है. लेकिन इससे भी बुरा हुआ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अंशुल कंबोज के साथ जिन्होंने IPL में डेब्यू करते हुए पहले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया लेकिन अंपायर ने नो बॉल का सिग्नल कर दिया. इसके बाद जब अंशुल की गेंद ट्रेविस हेड के आउट होने का एक और सुनहरा मौका बना तो नुवान तुषारा ने कैच ही ड्रॉप कर दिया. 2 बार किस्मत खराब होने की वजह से अंशुल का डेब्यू मैच में पहला विकेट लेने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था लेकिन तीसरी बार में उन्हें अपने IPL करियर का पहला विकेट आखिरकार मिल ही गया.
𝐃𝐞𝐛𝐮𝐭 𝐰𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 🙏#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvSRH pic.twitter.com/qSPUc2RsTh
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2024
अंशुल कंबोज की अच्छी वापसी रही
पहले 2 ओवर: 32 रन, 0 विकेट, 16 इकोनॉमी
अंतिम 2 ओवर: 10 रन, 1 विकेट, 5 इकोनॉमी
अंशुल कंबोज 5वें ओवर में अपना दूसरा ओवर फेंकने आए और 5वीं गेंद पर ट्रेविस हेड को शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अंशुल डेब्य मैच में पहला विकेट का जश्न मना ही रहे थे कि अंपायर ने नो-बॉल के सिग्नल से गेंदबाजी की खुशी को काफूर कर दिया. इसके बाद अंशुल को 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को आउट करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन इस बार फील्डर नुवान तुषारा ने कैच ड्रॉप कर दिया. 2 बार विकेट लेने से चूकने के बावजूद अंशुल ने हार नहीं मानी और चौथी गेदं पर मयंक यादव का शिकार करने के साथ ही पहले IPL विकेट का इंतजार खत्म कर दिया.
Anshul Kamboj Very Very Impressive 🔥👌🏼👏🏽 pic.twitter.com/aOdJd4HnQI
— Old Monk (@mroldmonkk) May 6, 2024TRENDING NOW
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने गेराल्ड कोएत्जी की जगह अंशुल कंबोज को IPL डेब्यू का मौका दिया. कंबोज मीडियम पेसर हैं और हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखते हैं. अंशुल को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल हुए IPL ऑक्शन में 20 लाख बेस प्राइस में खरीदा था. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी.