दिग्गज बोले- वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरें धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल में सपंन्न आईपीएल में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ढेरोंं रन बनाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा इस समय जोरों पर है। चेन्नई को रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले धोनी को विशेषज्ञों ने वनडे टीम में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के सलाह दिए हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/graeme-smith-says-south-africa-losing-ab-de-villiers-is-like-taking-virat-kohli-out-of-team-india-717094″][/link-to-post]
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड, कृष्णामाचारी श्रीकांत और एल शिवरामाकृष्णन का कहना है कि धोनी को वर्ष 2019 वर्ल्ड कप तक वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। उधर, पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौड़ और दिल्ली के सेलेक्टर अतुल वासन का मानना है कि धोनी की भूमिका मैच फिनिशिर की है और इसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं है।
भारतीय टीम पूर्व मैनेजर कम सेलेक्टर गायकवाड ने कहा कि धोनी युवा नहीं हो रहे हैं। उन्हें अपने ट्रेड मार्क स्ट्रोक्स खेलने से पहले कुछ गेंदों की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।
बकौल गायकवाड, ‘धोनी की मैच कंट्रोल करने की क्षमता अदभुत है। मैं उन्हें वास्तव में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहूंगा। उनके इस क्रम पर उतरने से भारतीय टीम के मैच जीतने के मौके बढ़ जाएंगे।’ कांत ने कहा, ‘मैं भी धोनी को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा।
पूर्व लेग स्पिनर शिवरामाकृष्णन ने कहा है कि धोनी ने हाल में संपन्न आईपीएल में पांचवें नंबर पर उतरकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसलिए मेरा मानना है कि वह वनडे टीम में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करें। बकौल शिवरामाकृष्णन, ‘धोनी जैसे खिलाड़ी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा जा सकता। वह कभी भी वनडे में आखिर के पांच या सात ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकते।’