IPL Auction से पहले चमके Arjun Tendulkar, 26 बॉल में ठोके 77 रन फिर झटके 3 विकेट

IPL नीलामी से पहले जमकर चमके अर्जुन तेंदुलकर 26 गेंदों में ठोके 77 रन फिर झटके 3 विकेट.

By India.com Staff Last Published on - February 15, 2021 2:24 PM IST

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गुरुवार को होने वाली IPL की नीलामी (IPL Auction 2021) से पहले इस लीग की टीमों को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंप्रेस करने में जुटे हैं. रविवार को अर्जुन मुंबई में खेले जा रहे पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में MIG क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने उतरे थे. इस मैच में उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही क्षेत्रों में धमाल मचाकर रख दिया. अर्जुन ने पहले यहां मात्र 26 गेंदों में 77 रन की उम्दा पारी खेली इसके बाद उन्होंने इस मैच में 3 विकेट भई अपने नाम किए.

Powered By 

अर्जुन तेंदुलकर की MIG टीम इस्लाम जिमखाना के खिलाफ यह मैच खेल रही थी. यहां 77 रन की अपनी इस शानदार पारी में जूनियर तेंदुलकर ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. तेंदुलकर यहीं नहीं रुके 45-45 ओवरों के इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया. अपनी लेफ्टआर्म फास्ट बॉलिंग के दम पर अर्जुन ने 9 ओवर के अपने कोटे में 40 रन खर्च कर 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए.

एमआईजी की टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. उसके लिए कप्तान केविन डिअलमेइडा ने 93 गेंदों में 96 रन की पारी खेली. इसके अलावा नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे प्रग्नेश कानपिलेवर ने तेज तर्रार शतक ठोका. इसके बाद निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अर्जुन भी कहां रुकने वाले थे. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर एमआईजी का स्कोर 7 विकेट पर 385 रन पहुंचा दिया. इसके जवाब में इस्लाम जिमखाना की पूरी टीम सिर्फ 41.4 ओवर खेलकर मात्र 191 रन पर ऑलआउट हो गई.

आईपीएल की नीलामी से पहले अर्जुन की इस ताबड़तोड़ बैटिंग और बेहतरीन बॉलिंग लीग की कई फ्रैंचाइजियों को प्रभावित कर रही होगी. ज्यादातर टीमें हमेशा ही अर्जुन जैसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी को तरजीह देती रही हैं. ऐसे में अर्जुन पर मोटा दाव लगना अब और भी ज्यादा तय दिख रहा है. आईपीएल की यह नीलामी गुरुवार यानी 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगी.