क्या इस साल भी रद्द होगा एशिया कप ? मेजबान PCB के इस बयान से उठे सवाल
एशिया कप 2021 का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार जून के महीने में होना है।
इस साल एशिया कप 2021 का आयोजन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस साल इस टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं है। तय कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप का आयोजन जून 2021 में होना है। पीसीबी इस समयअवधि के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच कराना चाहता है।
कारोना महामारी के चलते पिछली बार की तर्ज पर ही इस बार भी पीएसएल बीच में ही रोक दिया गया है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनि ने पीएसएल फ्रैंचाइजी मालिकों को अवगत कराया है कि उनका बोर्ड इस साल एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं है।
बीसीसीआई की तरफ से भी यह पहले ही साफ कर दिया गया है कि अगर इस साल एशिया कप का आयोजन होता है तो भारत अपनी बी टीम को मैदान में उतारेग। एशिया कप के समय पर भारत को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।
IPL 2021: इस बार रंग में हैं MS Dhoni, प्रैक्टिस में स्टेडियम से बाहर पहुंचा रहे छक्के
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि मनि ने पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों को गुरुवार को एक आभासी बैठक के दौरान कहा था कि पीएसएल के छठे सत्र के बचे हुए मैच जून में पूरे किए जाएंगे।
सूत्र ने बताया, ‘‘ मनि ने यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजित होने की संभावना बहुत कम है। इसमें भाग लेने वाली टीमों की अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण इसे 2023 तक टाल दिया जाएगा।’’
Sachin Tendulkar की इस सलाह ने बदली Prithvi Shaw की तकदीर, रचा विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास
पीसीबी अध्यक्ष ने फ्रेंचाइजी मालिकों से कहा कि एशिया कप की नई तारीखों का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक में किया जाएगा।
पीएसएल के दौरान इस महीने की शुरूआत में खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।