विराट को जल्दी चलता करना चाहेगी पाकिस्तानी टीम
वनडे में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले है जिसमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। इन मैचों में विराट ने दो शतक भी ठोके हैं।

भारतीय दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। जो कि पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है। विराट के बल्ले ने जब भी पाकिस्तान के खिलाफ रन उगले है तब तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बदौलत पाकिस्तानी टीम को हार का मुख देखना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजों के मुख्य निशाने पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली होंगे जिन्हें वो जल्दी आउट करने की भरपूर कोशिश करेंगे। ये भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम: गावस्कर
विराट ने आईसीसी वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी 2015 को एडिलेड में 107 रनों की पारी खेली थी जिसकी तस्वीर पाकिस्तानी टीम को आज भी याद होगी। दो साल पहले भी विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में जमकर रन बनाए थे। ढाका में खेले गए उस मैच में विराट ने नाबाद 36 रन बनाए थे जिसके बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ जब जब विराट के बल्ले ने रन उगला है तब तब भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वनडे में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले है जिसमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। इन मैचों में विराट ने दो शतक भी ठोके हैं।
जाहिर है पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों के मुख्य निशाने पर विराट होंगे वो उन्हें अपनी टीम के खिलाफ बड़े रन बनाने से रोकने की भरसक कोशिश करेंगें और जल्दी पवेलियन की राह दिखाना चाहेगें वरना विराट मैच का रुख बदल सकते हैं।