×

19 जुलाई से होगी विमेंस एशिया कप की शुरुआत , एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जारी किया शेड्यूल

विमेंस एशिया कप के सारे मैच श्रीलंका के दम्बुला में खेले जाएंगे वही भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच 21 जुलाई को खेला जाना है. इस बार के एशिया कप में 8 टीमें लेंगी हिस्सा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Published: Mar 27, 2024, 04:11 PM (IST)
Edited: Mar 27, 2024, 04:11 PM (IST)

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने महिला एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. 19 से 29 जुलाई तक श्रीलंका के दाम्बुला में खेला जाएगा जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले एशिया कप में 7 टीम ने ही हिस्सा लिया था और एक दूसरे के खिलाफ सबने 1 – 1 मैच खेला था. इसबार के एशिया कप में 1 टीम बढ़ दी गई और 4 – 4 के दो ग्रुप भी बना दिए गए है. विमेंस एशिया कप के बाद ही बांग्लादेश में विमेंस टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा. टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप होने से टीमों को फायदा होगा.

विमेंस एशिया कप के सारे मैच श्रीलंका के दम्बुला में खेले जाएंगे वही भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच 21 जुलाई को खेला जाना है. एशिया कप सारी टीमों के लिए टी20 विश्व कप से पहले आखिरी मौका होगा.

भारत के मैच से होगी विमेंस एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई को भारत और नेपाल के मैच से होगी . वही इसी दिन पाकिस्तान की टीम का मुकाबला यूएई से होगा. भारत , नेपाल , पाकिस्तान और यूएई की टीम ग्रुप ए में है तो वही श्रीलंका , बांग्लादेश , थाईलैंड और मेलेशिया की टीम ग्रुप बी में है. ग्रुप बी के मैचों की शुरुआत 20 तारीख से होगी . 20 जुलाई को पहला मैच थाईलैंड और मेलेशिया के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा. दोंनो ही ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के क्वालीफाई होगी. विमेंस एशिया कप का सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को तो वही 29 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

TRENDING NOW

कैसा रहा था पिछला विमेंस एशिया कप

पिछले एशिया कप में भारत की टीम चैंपियन बनी थी. अबतक कुल 8 बार विमेंस एशिया कप खेला गया है जिसमें से 7 बार भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती है तो वही 1 बार बांग्लादेश की टीम जीती है. 2018 के विमेंस एशिया कप में बांग्लादेश की टीम और भारत के बीच फाइनल मैच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश की टीम को जीत मिली थी. विमेंस एशिया कप अबतक 4 बार वनडे और 3 बार ही टी20 फार्मेंट में खेला गया है. महिला एशिया कप की शुरुआत साल 2004 से हुई है तो वही टी20 फार्मेंट की शुरुआत 2012 से हुई है.