VIDEO: मिचेल स्टार्क की उड़ाई धज्जियां... पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खेला हैरतअंगेज शॉट

पाकिस्तान के स्टार युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ हैरतअंगेज शॉट लगाया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Saurav Kumar Last Updated on - November 8, 2024 4:32 PM IST

Saim Ayub Viral Six on Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है. बल्लेबाज अक्सर स्टार्क की तेज गेंदबाजों के सामने डर कर खेलते हुए नजर आते हैं.

हालांकि पाकिस्तान के एक युवा खिलाड़ी ने मिचेल स्टार्क के सामने कुछ इस अंदाज में बल्लेबाजी की है कि मानो वह किसी बच्चे के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा हो. हम बात कर रहे है पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब की. जिन्होंने मिचेल स्टार्क के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हैरतअंगेज शॉट लगाया.

Powered By 

सैम अयूब ने मिचेल स्टार्क को चौंकाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तानी पारी के 12वें ओवर में अयूब ने स्टार्क के होश उड़ाए. इस ओवर में स्टार्क अयूब को परेशान करने के लिए यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे. अयूब भी स्टार्क की इस चाल के लिए पहले से तैयार थे और वह क्रीज के काफी अंदर जाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्टार्क ने यॉर्कर डालने की कोशिश की जो सही से नहीं गिरी और अयूब के पाले में चली गई. अयूब ने अपने पाले में आई गेंद को शानदार तरह से फ्लिक किया और कमाल का शॉट मारते हुए लेग साइड में बड़ा छक्का लगाया.

अयूब के बल्ले से गेंद लगने के साथ ही सभी को पता चल गया था कि यह गेंद बाउंड्री पार करते हुए काफी दूर जाने वाली है. अयूब ने शॉट के समय अपनी कलाईयों का शानदार इस्तेमाल किया. अयूब के इस कमाल के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान ने जीता मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से शिकस्त दी. मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 163 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ 5 विकेट झटके. गेंदबाजी के बाद सैम अयूब ने बल्ले से कमाल की पारी खेलते हुए तूफानी 82 रन बनाए और पाकिस्तान को यह मुकाबला आसानी से जीत दिलाई. तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी और सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगी.