मैडी के शतक में उड़ी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे मैच में करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है.

By Saurav Kumar Last Published on - August 16, 2024 6:32 PM IST

सलामी बल्लेबाज मैडी डार्के के नाबाद अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी प्रयासों से आस्ट्रेलिया ए ने शुक्रवार को यहां दूसरे महिला वनडे मैच में भारत ए पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत से आस्ट्रेलिया ने तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. घरेलू ए टीम ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था.

भारत ए महिला टीम 48 ओवर में 218 रन पर सिमट गयी जिसमें तेजल हसाबनिस ने 63 और राघवी बिष्ट ने 70 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया के लिए मैडी ने 115 गेंद में सात चौके जड़ित 106 रन की शतकीय पारी खेली और उनकी सलामी जोड़ीदार कैटी मैक (68 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22.4 ओवर में 131 रन की साझेदारी निभाई.

Powered By 

मैडी ने लगाया दमदार शतक

कप्तान तहलिया मैकग्रा 32 रन बनाकर नाबाद रहीं जिससे आस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाये. कप्तान और मैडी ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई.

भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ रन बनाने से रोक नहीं सकीं जबकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मैतलान ब्राउन, निकोला हैंकॉक और चार्ली नॉट ने मिलकर छह विकेट झटके. इससे भारतीय टीम दो ओवर पहले ही 218 रन पर सिमट गई.

भारत की बल्लेबाजी हुई फेल

तेजल ने 86 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और राघवी ने 93 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारत का स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन पहुंच गया था.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सकीं और टीम ने बचे हुए सात विकेट आठ ओवर में महज 42 रन के अंदर गंवा दिये.