AUS vs AFG: लड़कर हारा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से हासिल की रोमांचक जीत

अफगानिस्तान के लिए स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 48 रनों की नाबाद पारी खेली।राशिद के T20 करियर की ये सबसे बड़ी पारी है। 

By Cricket Country Staff Last Published on - November 4, 2022 5:52 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2022 के 38वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया क 168 रनों के स्कोर से महज 4 रन दूर रह गया। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया। अफगानिस्तान के लिए स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 48 रनों की नाबाद पारी खेली।राशिद के T20 करियर की ये सबसे बड़ी पारी है।

इससे पहले  आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार पचासे की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में अफगानिस्तान के खिलाफ 168/8 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मैक्सवेल ने 168.75 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और दो छक्के लगाए और मिशेल मार्श ने 30 गेंदों में 45 रनों का अहम योगदान दिया।

Powered By 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 6 ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद गुलबदिन नैब और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम का स्कोर 99 रन तक पहुंचाया। एक समय अफगानिस्तान टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन 14वें ओवर में 3 विकेट गिरने से मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में चला गया। ग्लेन मैक्सवेल के सीधे थ्रो पर गुलबदीन नईब रन आउट हुए और फिर एडम जैम्पा ने दो विकेट लेकर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी।

इसके बाद भी अफगानिस्तान ने हार नहीं मानी और ऑलराउंडर राशिद खान ने बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी। मार्कस स्टोयनिस के इस ओवर में राशिद ने 169 रनों के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम 164 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया की झोली में गया लेकिन अफगान खिलाड़ी हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे।