एरोन फिंच की जीत के साथ विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 242 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - September 11, 2022 7:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच को जीत के साथ विदाई दी है. रविवार को खेले गये तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 25 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. फिंच का वनडे क्रिकेट का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था, एक दिन पहले ही एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 242 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अपना आखिरी मैच खेल रहे एरोन फिंच इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वॉर्नर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने उतरे जोश इंग्लिश भी सिर्फ 10 रन बना सके. 16 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिये थे, मगर इसके बाद स्टीव स्मिथ और लबुशने ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 118 रन की साझेदारी हुई. स्मिथ ने दो साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा, वहीं लबुशने ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ 105 रन और लबुशने 52 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल (14 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके.

Powered By 

आखिरी के ओवरों में एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ने तेजी से रन बनाये, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. एलेक्स कैरी 42 रन और कैमरून ग्रीन ने 12 गेंद में नाबाद 25 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाये. न्यूजीलैंड के लिये ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में चार मेडन के साथ 25 रन देकर दो विकेट लिए. साउदी, फर्गुसन और सेंटनर को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन और डेवोन कोनवे ने 49 रन की ओपनिंग साझेदारी की. फिन एलन 35 रन और डेवोन कोनवे 21 रन बनाकर आउट हुए. केन विलियमसन ने 27 रन का योगदान दिया, वहीं टॉम लैथम (10 रन) और डेरेल मिशेल (16 रन) फ्लॉप रहे.

112 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवा दिये थे और मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुक रहा था, तब ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशम ने 61 रन की साझेदारी कर मैच में रोमांच लाया. नीशम 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नीशम के आउट होने के बाद सेंटनर ने फिलिप्स के साथ 51 रन जोड़ लिये. न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाकर मैच में बनी हुई थी, मगर 46वें ओवर में फिलिप्स (47 रन) आउट हो गये, अगले ही ओवर में सेंटनर (30 रन) भी चलते बने और न्यूजीलैंड की टीम की उम्मीदें भी यहीं से खत्म हो गई. न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क ने तीन विकेट लिये. सीन एबॉट और कैमरून ग्रीन को दो-दो सफलता मिली.