पांचवें वनडे में जीता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप
दुबई में खेले गए पांचवें वनडे में 20 रनों से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से सीरीज जीत ली।
पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में 20 रनों से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में चल रही सीरीज में 5-0 से धमाकेदार जाती हासिल की है। सीरीज के लगातार पाचों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पाक टीम को क्लीन स्वीप किया। विश्व कप जाने से पहले कप्तान एरोन फिंच की टीम के लिए ये बड़ी सफलता है।
दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की 98 रनों की पारी के साथ कप्तान फिंच (53), शॉन मार्श (61) और ग्लेन मैक्सवेल (70) के अर्धशतकों के दम पर 327/7 का स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें: ख्वाजा शतक से चूके, आखिरी वनडे में पाकिस्तान के सामने 328 रन का लक्ष्य
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ख्वाजा ने 111 गेंदो पर 10 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मैक्सवेल को मिला। पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने चार और जुनैद खान ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 307 रन बना पाई। शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने शानदार शतक जड़ा। सोहेल ने 129 गेंदो पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 130 रन बनाए। साथ ही शान मसूद और इमाद वसीम ने अर्धशतक जड़े।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा, ”यह अब तक की हमारी सबसे बुरी हार”
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेन्डॉर्फ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।