भारत-पाकिस्तान खेल रहे आयरलैंड से सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने किया मना
ऑस्ट्रेलिया ने कहा हमारे पास नहीं है वक्त। एशेज 2019 के बाद कर सकते हैं विचार।
आयरलैंड को पिछले साल भले ही आईसीसी ने टेस्ट मैच खेलने का दर्जा दे दिया हो, लेकिन वो अब भी टेस्ट खेलने के लिए बाकी देशों के क्रिकेट बोर्ड के सामने संघर्ष करता नजर आ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आयरलैंड ने टेस्ट मैच खेलने की गुहाल लगाई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कहते हुए आयरलैंड के साथ टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया कि फिलहाल उनके पास समय का भारी अभाव है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साफ किया गया है कि वो साल 2019 में इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज से पहले आयरलैंड के साथ टेस्ट खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते। बताया गया कि उनका क्रिकेटिंग शिड्यूल बेहद टाइट है। वो आयरलैंड को एजेश 2019 के बाद ही समय दे पाएगा। अगले साल लंदन में आईसीसी विश्वकप 2019 खेला जाना है। जिसके तुरंत बाद इंग्लैंड में ही एशेज सीरीज है। आयरलैंड चाहता है कि इंग्लैंड दौरे के बाद ही ऑस्ट्रेलिया उनके साथ एक पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेले।
क्रिकेट आयरलैंड के प्रवक्ता ने कहा, ” ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2019 एशेज से मना करने के बाद अब हम आयरलैंड के लिए वैकल्पिक मैच आयोजित करने के रास्ते तलाश रहे हैं। समय के अभाव में ऑस्ट्रेलिया हमारे साथ फिलहाल नहीं खेल पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भविष्य में भी बातचीत जारी रहेगी। हम डबलिन में होने वाली आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया से इस बारे में आगे चर्चा करेंगे।”
इंग्लैंउ के खिलाफ लोर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट मैच से उन्हें काफी फायदा हुआ। जिसके कारण हम इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा पाए।