मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 177 रनों से हराया
दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों से जीत लिया है। चौथी पारी में 460 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 282 रन बना सकी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कप्तान जेसन होल्डर और दिनेश रामदीन ही विकेट पर टिकने का माद्दा दिखा सके। होल्डर ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए जबकि रामदीन ने 59 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मैच में 7 विकेट लेने वाले नाथन लियोन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। ALSO READ: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 3 विकेट पर 179 रन के स्कोर पर ही घोषित करते हुए मेहमान वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिये 460 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर दिया। वेस्टइंडीज के लिये कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान होल्डर और रामदीन ने जरूर थोड़ी देर संघर्ष किया। लेकिन उनका ये संघर्ष नाकाफी रहा और वेस्टइंडीज टीम 282 के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रन से जीत हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 4 विकेट चटकाए जबकि नाथन लियोन के हाथ 3 सफलता हाथ लगी। ALSO READ: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ और एडम वोजेस की शतकों की बदौलत 551 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 271 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 280 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी 179 रन पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 460 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 282 रन ही बना सकी। सीरीज में लगातार दूसरे हार के साथ वेस्टइंडीज टीम सीरीज जीतने के मौके को गंवा चुकी है। ALSO READ: जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को सिखाया सबक