विमेंस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, वेयरहम की हुई वापसी

विमेंस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. कंगारू टीम में वेयरहैम की वापसी हुई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 5, 2025 12:28 PM IST

Australia Squad for World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की अगुवाई में महिला वनडे विश्व कप के लिए शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने चोट से उबरने के बाद वापसी की.

सात बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन भी है और आगामी प्रतियोगिता में भी वह अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा, जो 30 सितंबर से दो नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित की जाएगी.

Powered By 

वेयरहैम की हुई वापसी

विक्टोरिया की स्पिनर मोलिनक्स घुटने की चोट के कारण जनवरी से ही बाहर थी. वह हालांकि 14 से 20 सितंबर तक भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएगी. डार्सी ब्राउन (क्वाड) और जॉर्जिया वेयरहैम (ग्रोइन) भी अपनी हाल की चोटों से उबरकर टीम में वापसी करने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में 10 ऐसी खिलाड़ी भी शामिल हैं जो 2022 में खेले गए पिछले टूर्नामेंट का भी हिस्सा थी. इस टीम में एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्रा और एशले गार्डनर जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. आस्ट्रेलिया अपना अभियान एक अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगा.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है. टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस बार पूरी ताकत के साथ अपना खिताब बचाने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है.

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.