ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन का उतारा खुमार, पहले वनडे में इंग्लैंड की करारी हार
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड ने डाविड मलान की सेंचुरी की मदद से 287 रन बनाए. इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने बहुत आसानी से पार कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हरा दिया. मैच का फैसला पावरप्ले में ही हो गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर कई विकेट खो दिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने यहां धाकड़ शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 20वें ओवर में गिरा.
इंग्लैंड को डेविड मलान की सेंचुरी ने बचा लिया. इस पारी और क्रिस जोर्डन और डेविड विली के सहयोग से इंग्लैंड 287 तक पहुंच सका. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस धाकड़ अंदाज में शुरुआत की उसके बाद यह इस स्कोर के कोई मायने नहीं रह गए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाईं.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साफ कर दिया कि इंग्लैंड का यह स्कोर काफी नहीं रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े और इसके बाद मैच में काफी हद तक औपचारिकता बची थी.
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा
इंग्लैंड- जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डाविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम डायसन, क्रिस जोर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड, ओली स्टोन