अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन पर लगा जुर्माना

भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन डीआरएस असफल होने पर फील्ड अंपायर से बहस करने लगे थे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 11, 2021 8:09 AM IST

भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए आईसीसी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पेन को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में ये पहली गलती है।

Powered By 

आईसीसी ने आगे कहा कि पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सिडनी टेस्ट: पंत-पुजारा की साझेदारी ने भारत को दी उम्मीद; जीत के लिए 201 रनों की जरूरत

पेन ने भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।