बाक्सिंग डे टेस्ट के लिये शॉन मार्श की जगह उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मार्श को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ेगा

ऑस्ट्रलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिये टीम की घोषणा कर दी है। शनिवार को खेले जाने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए करते हुए शॉन मार्श की जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह दी है। शॉन मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 182 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के साथ चल रही मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 212 रन से करारी शिकस्त दी थी। इस टेस्ट में मार्श ने एडम वोजेस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ALSO READ: हमेशा याद रही टी-20 विश्व कप की पारी: युवराज सिंह
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शॉन मार्श के टीम में ना चुने जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि चयन समिति दूसरे टेस्ट में बाहर बैठने के लिये सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स और शॉन मार्श में से किसी एक नाम पर विचार कर रही थी जिससे उस्मान ख्वाजा की टीम में जगह बन सके। समिति ने मार्श को बाहर बैठाने का फैसला किया। स्मिथ ने कहा कि जो बर्न्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ALSO READ: साल 2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में उस्मान ख्वाजा को लेकर काफी चर्चा चल रही है। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क समेत ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उस्मान ख्वाजा की तारीफ की थी। लेकिन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं बन रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्श को टेस्ट से बाहर बैठा कर ख्वाजा को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया है। ALSO READ: जब मैकुलम ने पकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला कैच