ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गई

By Cricket Country Staff Last Published on - October 7, 2020 3:27 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 232 रन से रौंद दिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने लगातार 21वीं जीत दर्ज करके रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के 2003 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड से हारने के बाद कोई वनडे नहीं गंवाया है। उसने भारत के खिलाफ जीत से अपने विजय अभियान की शुरुआत की और इस बीच पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखलाएं जीती।

Powered By 

IPL 2020: बीमार पिता के कहने पर आईपीएल खेलने यूएई पहुंचे बेन स्टोक्स

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी।

मेग लैनिंग के चोटिल होने के कारण कप्तानी का दायित्व संभाल रही सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 104 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाये और एलिसा हीली (87 गेंदों पर 87 रन, 13 चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से केवल एमी सैटरवेट (41) और मैडी ग्रीन (22) ही दोहरे अंकों में पहुंची। कप्तान सोफी डेवाइन पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गयी थी।

शीर्ष क्रम बल्लेबाजों की असफलता की वजह से मैच हारे: बटलर

ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। लैनिंग ने ट्रॉफी हासिल करने के बाद कहा, ‘बड़ी जीत से अंत करना शानदार है। लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करना शानदार है और हमें इस पर वास्तव में गर्व है।’