शर्मनाक हार के बाद बोले कोच लैंगर, अभी और दर्द आना बाकी है
इंग्लैंड ने पहली पारी में रिकॉर्ड 481 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 239 पर ही ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में जो हुआ उसकी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 481/6 रन ठोक डाले। पहले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 159 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हैरत में डाल दिया। बाकी बची कसर तीसरे नंबर पर खेलने आए एलेक्स हेल्स ने 147 रन की पारी खेल पूरी कर दी।
बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 139 रन बनाए तो हेल्स ने इतनी ही गेंदों पर 147 रन ठोक दिए। कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों पर 67 रन की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 239 रन पर ही ढेर हो गई। हार के बाद पहला बयान कप्तान टिम पेन की तरफ से आया था जिसमें उन्होंने इसे अपने क्रिकेट करियर का सबसे खराब दिन करार दिया। अब कोच ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
कोच जस्टिन लैंगर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा, ” ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए ये सबसे बुरा वक्त नहीं है बल्कि अभी इससे भी कठिन दौर आना बाकी है।” कोच ने हार के बाद अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “हमारे सामने इससे बुरा दिन नहीं हो सकता। विरोधी टीम ने हमारे सामने 481 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। गेंदबाजी में भी अपने स्कोर से आधे रन पर ही वो हमें ऑलआउट करने में कामयाब रहे।”