कोविड-19 से संक्रमित हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकॉम्ब

कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के कारण पीटर हैंड्सकॉम्ब लंकाशायर के खिलाफ काउंटी मैच से बाहर हो गए।

By Cricket Country Staff Last Published on - July 12, 2021 1:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के कारण लंकाशायर के खिलाफ काउंटी मैच से बाहर हो गए।

ये 30 साल खिलाड़ी इस सीजन में मिडिलसेक्स की कप्तानी कर रहा है लेकिन वो रविवार को चैंपियनशिप के ग्रुप दो के मैच में नहीं खेल पाया। उनके कोविड परीक्षण का परिणाम पॉजिटव आया है जिसके कारण उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।

Powered By 

‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हैंड्सकांब की जगह आयरलैंड के टिम मुर्टाग ने मिडिलसेक्स की अगुवाई की। मिडिलसेक्स ने लंकाशर के खिलाफ इस मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 280 रन बनाए।’’

विराट कोहली ICC ट्रॉफी तो छोड़िए वो आज तक IPL तक नहीं जीत पाए हैं: सुरेश रैना

हैंड्सकांब इस सेशन में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वो मिडिलसेक्स के लिए 13 पारियों में 50 रन तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2019 में बर्मिंघम में खेला था।