हाथ मिलाकर 'बॉल टैंपरिंग' का दाग धोने की कोशिश करेगी कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज (बुधवार) से पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। मुकाबले से पहले दोनों विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाऐंगे।

By Viplove Kumar Last Published on - June 13, 2018 12:02 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बॉल टैंपरिंग विवाद के सारे से उबरने के लिए एक अनोखी पहला करते नजर आएंगे। पेन ने कहा कि उनके खिलाड़ी ‘गेंद से छेड़छाड़’ के विवाद से उबरने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हाथ मिलाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज (बुधवार) से पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। मुकाबले से पहले दोनों विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाऐंगे।
इस विवाद के बाद यह पहला मौका है जब टीम एकदिवसीय मैच खेलेगी। पेन ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के एक दूसरे से हाथ मिलाने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने मान लिया , लेकिन सिर्फ पहले मैच के लिए।

Powered By 

पेन ने कहा , ‘‘ उन्हें ऐसा करना जरूरी नहीं है लेकिन हम ऐसा हर श्रृंखला से पूर्व करना चाहते है , हर मैच से पहले नहीं। ’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ , उपकप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को गेंद से छेड़छाड का दोषी पाये जाने के बाद निलंबित किया गया था।

मोर्गन ने भी इसकी पुष्टि करते हुऐ कहा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के अनुरोध से सहमत है। हम खेल को सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने में उनकी मदद के लिए तैयार हैं।

मोर्गन ने कहा , ‘‘ मैं इससे खुश हूं , इससे मुझे कोई परेशान नहीं है। वे इस खेल में अपने देश की छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं और हम सब इसके लिए तैयार हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ हम चाहते हैं कि क्रिकेट हमेशा अपने असल रूप में लोकप्रिय हो। ’’