Champions Trophy: 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री, बारिश से धुली अफगानिस्तान की उम्मीदें

16 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्टेलिया की एंट्री चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हुई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 28, 2025 10:15 PM IST

Australia in Semi Final of Champions Trophy: अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का अहम मुकाबला बारिश के कारण शुक्रवार को रद्द होने के बाद आस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया .

मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे. इस तरह से 16 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है.

Powered By 

बारिश से खुली ऑस्ट्रेलिया की किस्मत

मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच पूरा करने के कटआफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी. आस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.

बारिश के समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे .उन्हें छह के स्कोर पर फजलहक फारूकी की गेंद पर मिडआन में राशिद खान ने जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाये थे.

अफगानिस्तान को है करिश्मे की उम्मीद

अब अफगानिस्तान के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें कम ही रह गई है. उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा. इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन तीन अंक होंगे जिससे बात नेट रनरेट पर आ जायेगी. अफगानिस्तान का नेट रनरेट अभी माइनस 0.99 है और वह तभी बाहर होने से बच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाये.