VIDEO: आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे नौ रन...आवेश खान ने किया स्टॉर्क जैसा करिश्मा
लखनऊ सुपरजांयट्स ने दो रन से मुकाबले को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
Avesh Khan Last Over: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में शनिवार को 2 रनों से मात दी. एलएसजी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी.
एलएसजी की जीत का श्रेय तेज आवेश खान को मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आवेश खान ने अपने स्पेल के आखिरी दो ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे. 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने सिर्फ पांच रन दिए और यशस्वी जायसवाल और रियान पराग का विकेट हासिल किया. इसके बाद जब आखिरी ओवर में राजस्थान को नौ रन की दरकार थी और क्रीज पर शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज थे, तब उन्होंने मिचेल स्टॉर्क जैसा करिश्मा किया और राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी ओवर में एक बार फिर नौ रन नहीं बना सकी.
आखिरी ओवर की पूरी कहानी
पहली बॉल- यॉर्कर ऑफ स्टंप पर आई गेंद को ध्रुव जुरेल ने डीप मिडविकेट की ओर खेला और सिंगल हासिल किया.
दूसरी बॉल– ऑफ स्टंप के बाहर आई गेंद बाहरी किनारा लेकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर गई गेंद, जहां शार्दुल ठाकुर के मिसफील्ड के कारण हेटमायर ने दो रन भाग लिए.
तीसरी बॉल- हेटमायर आउट, लेग स्टंप पर फुल गेंद को हेटमायर फ्लिक के लिए गए थे, यह गेंद शॉर्ट फाइन पर शार्दुल के पास बहुत तेजी से गई, मगर शार्दुल ने इस कैच को लपक लिया.
चौथी बॉल– नए बल्लेबाज शुभम दुबे को स्टंप पर तीखा यॉर्कर, वह किसी तरह अपना विकेट बचा सके, गेंद सीधे आवेश के पास आई, कोई रन नहीं
पांचवीं बॉल– फुलटॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, शुभम दुबे ने लांग ऑन की ओर उठाकर मारा और डेविड मिलर ने आसान कैच टपकाया, बल्लेबाजों ने भागकर दो रन पूरे किए.
छठी बॉल– एक और जड़ में ऑफ स्टंप पर आई गेंद, शुभम दुबे ने बहुत जोर से मारा था वापस गेंदबाज की ओर खेला. गेंद जाकर आवेश खान के हाथ में जोर से लगी, इस बॉल पर सिर्फ एक रन बना.
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह नजदीकी हार काफी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि उन्हें जीत की सख्त जरूरत थी. आरआर अब अंक तालिका में 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 8वें स्थान पर हैं। वहीं, एलएसजी की टीम इतने ही मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
यह आईपीएल के इतिहास में रनों के अंतर के मामले में आरआर की तीसरी करीबी हार थी, इससे पहले यह टीम 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हारी थी. उन्हें एक बार सीजन 2012 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 1 रन से हार मिली थी