इस खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा ! शानदार प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर करने पर भड़के फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चार टेस्ट मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 264 रन बनाए हैं, 2023 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए कई मौके पर संकटमोचक बने थे.
Axar patel dropped: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है, मगर इस सीरीज में अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया गया है, जो चौंकाने वाला फैसला है. अक्षर पटेल के टीम से बाहर होने के बाद फैंस भी सवाल पूछ रहे हैं.
अक्षर पटेल इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा का विकल्प माना जा रहा था, मगर अचानक टीम से उन्हें बाहर कर दिया.मगर अक्षर को बिना मौके दिए टीम मैनजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया, जिसे लेकर फैंस भड़क गए हैं.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
भारत के लिए खेले हैं 14 टेस्ट मैच
30 साल के अक्षर पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. 14 टेस्ट मैच की 22 इनिंग में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 646 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड ?
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 264 रन बनाए हैं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं. 2023 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए कई मौके पर संकटमोचक बने थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर