This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
2, 6, 6, 4, 4, 6... आयुष महात्रे ने अरशद खान को बुरी तरह धोया, ओवर में जड़े 28 रन
आयुष महात्रे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 17 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 25, 2025, 04:48 PM (IST)
Edited: May 25, 2025, 04:48 PM (IST)

Ayush Mhatre smashed 28 runs in arshad khan Over: आईपीएल 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे का एक बार फिर आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अरशद खान के ओवर में 28 रन जड़ दिए.
इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पारी के दूसरे ओवर में आयुष महात्रे का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अरशद खान के ओवर में तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 28 रन ठोके. आयुष महात्रे की इस पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शुरुआत की. चेन्नई की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 68 रन बनाए जो इस सीजन टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है.
आयुष महात्रे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए.
#CaptainCool would be proud of that onslaught! 🤩#AyushMhatre smashes 28 runs off the 2nd over of the game. 💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 👉 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/jvoaHXixXD— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025TRENDING NOW
आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में दिखे महात्रे
17 साल के आयुष महात्रे ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए आयुष महात्रे ने सात मैच की सात इनिंग में 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए, उन्होंने इस सीजन एक अर्धशतक भी जड़ा.