2, 6, 6, 4, 4, 6... आयुष महात्रे ने अरशद खान को बुरी तरह धोया, ओवर में जड़े 28 रन

आयुष महात्रे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 17 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 25, 2025 4:48 PM IST

Ayush Mhatre smashed 28 runs in arshad khan Over: आईपीएल 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे का एक बार फिर आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अरशद खान के ओवर में 28 रन जड़ दिए.

इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पारी के दूसरे ओवर में आयुष महात्रे का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अरशद खान के ओवर में तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 28 रन ठोके. आयुष महात्रे की इस पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शुरुआत की. चेन्नई की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 68 रन बनाए जो इस सीजन टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है.

Powered By 

आयुष महात्रे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए.

आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में दिखे महात्रे

17 साल के आयुष महात्रे ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए आयुष महात्रे ने सात मैच की सात इनिंग में 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए, उन्होंने इस सीजन एक अर्धशतक भी जड़ा.