PAK vs SA: साउथ अफ्रीका पर जीत के तुरंत बाद सदमे में पाकिस्तान टीम, ये है वजह

सिडनी में 3 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इस बड़ी जीत के बाद भी पाकिस्तान टीम में खुशी का माहौल नहीं है।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 3, 2022 10:05 PM IST

सिडनी में 3 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से (DLS) हरा दिया। इस बड़ी जीत के बाद भी पाकिस्तान टीम में खुशी का माहौल नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान से आई एक बड़ी खबर ने पूरी टीम में हडकंप मचा दिया है। ये खबर जुड़ी है पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से, जिन पर जानलेवा हमला हुआ है।

दरअसल, पंजाब के वजीराबाद कस्बे में विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया जिसमें पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान की जान बाल-बाल बची। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोलियां लगी है और उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त इमरान खान पर ये जानलेवा हमला हुआ, उस वक्त पाकिस्तान टीम सिडनी में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला खेल रही थी। जीत के बाद जब पाकिस्तान टीम को इमरान खान पर हमले की जानकारी मिली तो सभी खिलाड़ी अपने पूर्व प्रधानमंत्री की सलामती की दुआ करने लगे।

Powered By 

बाबर आजम ने जीत के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं इमरान खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह हमारे कप्तान साहब को सुरक्षित रखे और पाकिस्तान को सलामत रखे।”

 

पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इमरान खान पर हुए हमले पर वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरा दिल कांप रहा है. खुदा का शुक्र है कि इमरान भाई के पांव में गोली लगी और जान बच गई।”

 

फखर जमां ने लिखा, ‘इमरान खान पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। जो लोग इस हमले में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अल्लाह सबकी हिफाजत करे।” मोहम्मद हफीज ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, “हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इमरान खान सुरक्षित रहें और जल्द स्वस्थ हों। आमीन।”

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-2 की पाइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। उससे आगे भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर जबकि साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाती हैं।