चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फुस्स हुए बाबर आजम, वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज ने किया ढेर
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच की पहली पारी में बाबर आजम जेडन सील्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.
Babar azam flop show: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी से सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी है. पाकिस्तान की टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मुल्तान में आमने-सामने है. पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जेडन सील्स ने शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 46 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए. मोहम्मद हुरैरा (06), कामरान गुलाम (05) और कप्तान शान मसूद (11) बड़ी पारी नहीं खेल सके.
दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके और सिर्फ 08 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. जेडन सील्स की गेंद पर टेविन इमलाच ने स्लिप में उनका कैच लपका. बाबर आजम ने इस पारी में सिर्फ 20 गेंदों का सामना किया.
दिसंबर 2022 में जड़ा था आखिरी शतक
बाबर आजम ने टेस्ट में पिछले दो साल से ज्यादा समय से शतक नहीं लगाया है. आखिरी बार दिसंबर 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.