चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फुस्स हुए बाबर आजम, वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज ने किया ढेर

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच की पहली पारी में बाबर आजम जेडन सील्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 17, 2025 4:33 PM IST

Babar azam flop show: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी से सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी है. पाकिस्तान की टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मुल्तान में आमने-सामने है. पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जेडन सील्स ने शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 46 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए. मोहम्मद हुरैरा (06), कामरान गुलाम (05) और कप्तान शान मसूद (11) बड़ी पारी नहीं खेल सके.

Powered By 

दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके और सिर्फ 08 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. जेडन सील्स की गेंद पर टेविन इमलाच ने स्लिप में उनका कैच लपका. बाबर आजम ने इस पारी में सिर्फ 20 गेंदों का सामना किया.

दिसंबर 2022 में जड़ा था आखिरी शतक

बाबर आजम ने टेस्ट में पिछले दो साल से ज्यादा समय से शतक नहीं लगाया है. आखिरी बार दिसंबर 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.