बाबर आजम का टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय, इस सीरीज में मिलेगा पहला मौका !
बाबर आजम मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं।
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के लिए अजहर अली (Azhar Ali) की जगह बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना लगभग तय है जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का शासक मंडल (बीओजी) सोमवार को मंजूरी दे सकता है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बाबर को टेस्ट कप्तान नियुक्त करने को लेकर बीओजी सर्वसम्मत है। बाबर ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस चुनौती को लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है।’’
जेसन होल्डर को नजरअंदाज किए जाने पर को लेकर गौतम गंभीर ने जताई हैरानी, बोले- ये तो…
बीओजी की सोमवार को लाहौर में होने वाली बैठक में दो नये सदस्यों को शामिल किया जाएगा जिसमें पुरुष टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और महिला टीम की कप्तान सना मीर शामिल है।
बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अध्यक्ष एहसान मनि सोमवार को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त करने के लिए मंजूरी मांगेंगे, जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा 11 नवंबर को हो सकती है। उसी दिन बोर्ड न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 सदस्यों की टीम (पाकिस्तान एवं पाकिस्तान ए) की घोषणा करेगा।
IPL से बाहर हुई RCB, युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल से फाइनल को लेकर लिए मजे
पीसीबी की सूत्र ने बताया कि भारत में 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए बाबर को तीनों प्रारूपों में लंबी अवधि के लिए कप्तान नियुक्त करने का मन बनाया है। सूत्र ने बताया, ‘‘ बाबर को कप्तान बनाने के पीछे यह तर्क है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए।’’ अजहर हालांकि दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम के साथ जाएंगे।