पाक को झटका, बाबर आजम इंग्लैंड दौरे से बाहर

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज बाबर ने पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में सबसे अधिक 68 रन बनाए थे।

By Press Trust of India Last Updated on - May 26, 2018 8:54 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम लॉडर्स में जारी पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ में फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rashid-khan-dedicates-man-of-the-match-award-to-afghanistan-blast-victims-716047″][/link-to-post]

Powered By 

आजम दूसरे दिन शुक्रवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की एक बाउंसर उनकी बाएं हाथ में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए बल्लेबाजी छोड़कर पवेलियन चले गए। चोटिल होने से पहले 23 साल के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाए थे।

दिन (दूसरे) का खेल समाप्त होने के बाद उनके हाथ का स्कैन हुआ जिसमें एक हड्डी टूटी हुई दिखी। वह चार से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। पाकिस्तान के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफे डेकोन ने कहा,‘दिन का खेल खत्म होने के बाद हमने एहतियाती तौर पर एक्स-रे करने का फैसला किया, जिसमें कलाई के ठीक ऊपर की हड्डी टूटी हुई दिखी। इसी वजह से वह बल्ला नहीं पकड़ पा रहे थे।’

बाबर आजम की शानदार पारी के बूते पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 363 रन बना इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। जवाब में मेजबान टीम ने दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत की है।