×

VIDEO: सुपर ओवर नहीं बॉल आउट से हुआ विजेता का फैसला, 18 साल बाद हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन के बीच खेला गया मुकाबला टाई होने के बाद बॉल आउट में गया. 18 साल बाद किसी मैच का नतीजा बॉल आउट से निकाला गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 20, 2025, 12:11 PM (IST)
Edited: Jul 20, 2025, 12:12 PM (IST)

Ball Out in SA VS WI Match: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 में शनिवार को साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों देशों के बीच खेला गया मैच टाई पर खत्म हुआ, जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से नहीं बल्कि बॉल आउट के जरिए किया गया, जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी. 18 साल बाद क्रिकेट में बॉल आउट नियम की वापसी हुई है.

शनिवार को साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम लीग के दूसरे मैच में आमने-सामने हुई. एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बारिश की वजह से मुकाबले को 11-11 ओवर का खेला गया. वेस्टइंडीज की टीम ने 11 ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाए. लेडंल सिमंस ने 28 रन (21 बॉल) और चाडविक वाल्टन ने 27 रन (21 बॉल) की पारी खेली. कप्तान क्रिस गेल सिर्फ दो रन बना सके. कीरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके, वहीं ड्वेन ब्रावो ने आठ रन की पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 81 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, साउथ अफ्रीका की टीम 11 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाए, जिससे मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. सारेल इरवी ने 27 रन और जेपी डुमिनी ने 25 रन की पारी खेली. कप्तान एबी डिविलियर्स तीन रन की पारी खेली. हाशिम अमला ने 15 रन बनाए. आखिरी ओवर में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को नौ रन बनाने थे, टीम फिडेल एड्वर्ड्स के ओवर में आठ रन ही बना सकी. मैच के टाई होने के बाद बॉल आउट खेला गया.

बॉल आउट में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

बॉल आउट में साउथ अफ्रीका को पहले मौका मिला, पहले प्रयास में एरॉन फैंगिसो ने मौका गंवाया, वहीं दूसरे प्रयास में क्रिस मॉरिस भी गेंद को विकेट पर हिट नहीं कर सके, तीसरी बॉल पर हार्डस भी चूक गए. चौथे प्रयास में जेजे स्मट्स ने विकेट पर पहला हिट किया और इसके बाद पांचवें प्रयास में वेन पार्नेल ने भी विकेट को निशाना बनाया. जीत के लिए वेस्टइंडीज चैंपियंस को पांच में से तीन हिट चाहिए थे, फिडेल एडवर्ड्स, शेल्डन कॉटरेल, एश्ले नर्स पहले तीन गेंदबाज थे जो गेंद को स्टंप पर हिट नहीं कर सके. चौथी बॉल पर ड्वेन ब्रावो के चूकने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने मैच को जीत लिया.

18 साल बाद हुआ ऐसा

2007 के बाद क्रिकेट में बॉल आउट नियम की वापसी हुई है, 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच बॉल आउट नियम से विजेता का फैसला हुआ था, जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी थी.

TRENDING NOW

क्या है बॉल आउट नियम ?

क्रिकेट में बॉल आउट का नियम मैच के टाई होने की स्थिति में लागू होता है. प्रत्येक टीम से पांच-पांच गेंदबाज बॉलिंग करते हैं. इस दौरान सामने बल्लेबाज नहीं होता है. लेकिन स्टंप्स के पीछे विकेटकीपर मौजूद रहता है. दोनों टीमों के सभी पांच गेंदबाजों को एक-एक प्रयास में स्टंप्स को हिट करना होता है. इस दौरान जिस टीम के ज्यादा गेंदबाज स्टंप्स को हिट करेंगे, उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है.