×

हैदर-रिजवान की शानदार साझेदारी की बदौलत तीसरे टी20 में बांग्लादेश को हरा पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से जीती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 22, 2021, 05:49 PM (IST)
Edited: Nov 22, 2021, 05:49 PM (IST)

हैदर अली (Haider Ali) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हारकर टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) ने सर्वाधिक 50 गेंदो पर 47 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने उमसान कादिर ने 2-2 विकेट लिए।

125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच के साथ साथ सीरीज पर भी कब्जा किया।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदो पर 40 की पारी खेली। हैदर अली ने 38 गेंदो पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

बांग्लादेश के लिए कप्तान महमदुल्लाह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जबकि शाहिदुल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम को एक-एक सफलता मिली।