बांग्लादेशी कप्तान ने सबको चौंकाया, अचानक कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 2, 2025 9:55 PM IST

Najmul Hossain Shanto Quit Captainship: नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की टी20 कप्तानी छोड़ दी है लेकिन वह टेस्ट और वनडे प्रारूप में कप्तानी करना जारी रखेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने बताया कि शान्तो ने हाल ही में उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया था.

फ़ारूक़ ने गुरुवार को कहा, “शान्तो ने हमें अपने अंतिम निर्णय के बारे में बता दिया है कि वह आगे टी20 में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं और हमने उनके इस निर्णय को स्वीकर कर लिया है. चूंकि अभी निकट भविष्य में टी20 नहीं खेला जाना है इसलिए हम फ़िलहाल नए कप्तान के बारे में तुरंत ही नहीं सोचेंगे. हम यह मानकर चल रहे हैं कि शान्तो जब फ़िट हो जाएंगे तब वह टेस्ट और वनडे में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.”

Powered By 

शान्तो ने छोड़ी टी20 टीम की कप्तानी

अक्टूबर में शान्तो ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन तब बीसीबी अध्यक्ष फ़ारूक़ ने उन्हें कप्तानी जारी रखने के लिए मना लिया था. हालांकि नवंबर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में वह चोटिल हो गए जिसके बाद वह वेस्टइंडीज़ का भी दौरा नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज़ में टेस्ट और वनडे में टीम की कमान मेहदी हसन मिराज़ ने संभाली.

वनडे में 3-0 से हारने से पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त की थी. जबकि टी20 सीरीज़ में टीम की कमान लिटन दास के हाथ में थी और उसमें बांग्लादेश ने 3-0 से जीत दर्ज की. लिटन और मिराज़ दोनों ही शान्तो की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं.

फरवरी में बने थे टीम के कप्तान

शान्तो फ़रवरी 2024 में बांग्लादेश के सभी प्रारूपों के कप्तान बने थे, उन्हें यह ज़िम्मेदारी शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर पर और बाहर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मिली थी. हालांकि टी20 प्रारूप में बांग्लादेश का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उन्हें श्रीलंका और अमेरिका के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश सुपर 8 स्टेज तक पहुंचने में सफल रही थी.

बांग्लादेश को अगली टी20 सीरीज़, मार्च में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ संभवत: तीन मैचों की सीरीज़ खेलनी है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले महीने बेहतरीन कप्तानी करने वाले लिटन टी20 कप्तान बनाए जा सकते हैं लेकिन ख़ुद सफ़ेद गेंद में उनका फ़ॉर्म चिंता का सबब है.